नई दिल्ली पिछला हफ्ता क्रिप्टो करेंसी मार्केट (crypto market) के लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अगर बात दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की करें तो पिछले हफ्ते इसका भाव 36000 डॉलर से गिरकर 29,000 डॉलर पर आ गया। बाद में बिटकॉइन (Bitcoin) ने काफी हद तक नुकसान को कवर किया और अपने मजबूत सपोर्ट रेंज $31000-$32000 पर पहुंच गया। अब बिटकॉइन (Bitcoin) के भाव में अगले कुछ हफ्ते तक क्रिप्टो करेंसी बाजार (crypto market) में चलने वाली गतिविधियों का असर पड़ेगा।यह भी पढ़ें: जुलाई से DA मिलने वाली सोशल मीडिया की चिट्ठी आपके पास भी पहुंची, जानिए क्या है हकीकतसभी क्रिप्टो में कमजोरी पिछले हफ्ते क्रिप्टो करेंसी मार्केट की बात करें तो तकरीबन सभी क्रिप्टोकरंसी में कमजोरी देखी गई है। बिटकॉइन (Bitcoin) इकलौती क्रिप्टो करेंसी नहीं है जिसके भाव में कमजोरी आई है। क्रिप्टो करेंसी के भाव में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अब उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रेडर पोजीशन लिवरेज करने से बचना चाहेंगे।चीन में कार्रवाई की आशंका चीन की सरकार बिटकॉइन (Bitcoin) माइनिंग पर कार्रवाई करने का मन बना रही है। देश के शीर्ष संस्थान क्रिप्टो करेंसी के मामले में कोई सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। जेपी मॉर्गन के रणनीतिकारों का कहना है कि बिटकॉइन (Bitcoin) के लिए आगामी सभी संकेत कमजोर दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को करीब $6 अरब के ऑप्शन एक्सपायर हो गए, जिस वजह से बाजार में एक रात में बिटकॉइन (Bitcoin) के भाव में करीब 8 फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।भाव में आ सकती है तेजी इस साल जनवरी से ही बिटकॉइन (Bitcoin) वाइक ऑफ पैटर्न बना रहा है। इस हिसाब से अब उम्मीद जताई जा रही है कि बिटकॉइन (Bitcoin) के भाव में तेजी दर्ज की जा सकती है। $42000 के बैरियर को पार करने के बाद बिटकॉइन (Bitcoin) के भाव में अच्छी तेजी दर्ज की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो क्रिप्टोकरंसी बाजार के अन्य खिलाड़ियों को भी फायदा होने की उम्मीद है। दो देशों में बिटकॉइन लेगल टेंडर बना अगर बात बिटकॉइन (Bitcoin) के लिहाज से अच्छी खबरों की करें तो अब पराग्वे ने भी एक कानून बनाकर बिटकॉइन (Bitcoin) को लीगल टेंडर घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले शुक्रवार को ही साल्वाडोर ने घोषणा की है कि वह देश में हर वयस्क व्यक्ति को $30 कीमत का बिटकॉइन (Bitcoin) देने जा रही है। पिछले साल 7 सितंबर को ही साल्वाडोर में बिटकॉइन (Bitcoin) को लीगल टेंडर घोषित कर दिया गया है। क्रिप्टो करेंसी के क्षेत्र में इस देश में कई डेवलपमेंट हो रहे हैं। इनमें करीब 1500 बिटकॉइन एटीएम मशीन, जियोथर्मल बीटीसी माइनिंग और देश में विदेशी निवेश आदि शामिल है।यह भी पढ़ें: जुलाई से DA/DR मिलने वाली मीटिंग में क्या रहा खास, NFIR के हवाले से जानिएMRF के शेयरों ने एक लाख के निवेश को बना दिया है सवा करोड़ रुपये