ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की बिक्री नौ महीनों में 14 प्रतिशत बढ़ी – brigade enterprises sales up 14 percent in nine months

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) रियल्टी फर्म ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बिक्री बुकिंग घरों की मांग निकलने से चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,994.8 करोड़ रुपये हो गई। बेंगलूरु स्थित कंपनी ने निवेशकों के समक्ष अपनी प्रस्तुति में कहा कि अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि में उसने 1,994.8 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तयों की बिक्री की है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,749.1 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में उसकी कुल बिक्री बुकिंग में आवासीय इकाइयों के खंड का योगदान 1,957.4 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में रहे 1,668.2 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, आलोच्य अवधि में वाणिज्यिक खंड की बिक्री 54 प्रतिशत गिरकर 37.4 करोड़ रुपये पर आ गई। अप्रैल-दिसंबर 2020 में वाणिज्यिक संपत्तियों की बिक्री 80.9 करोड़ रुपये रही थी।