नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि वह भारत के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत जल्द पूरी कर लेगा। एफटीए का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश को और बढ़ावा देना है। ब्रिटेन के निवेश मंत्री लॉर्ड गेरी ग्रिमस्टोन ने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत- ईयू (यूरोपीय संघ) एफटीए पूरा होने से पहले हम भारत-ब्रिटेन एफटीए को पूरा कर लेंगे।” उन्होंने उद्योग संगठन सीआईआई द्वारा आयोजित भारत-ब्रिटेन वार्षिक सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि इस बात पर सकारात्मक चर्चाएं हुई हैं कि कैसे व्यापार समझौता दोनों अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ने और अगले दशक में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के साधन के रूप में कार्य कर सकता है। भारत और ब्रिटेन अपने प्रस्तावित द्विपक्षीय एफटीए के लिए एक नवंबर तक बातचीत शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हाल ही में, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि दोनों देश एक व्यापक एफटीए को अगले कदम के रूप में लक्षित कर एक अंतरिम व्यापार समझौते की ओर बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ने कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ एक मजबूत एफटीए करने की दिशा में काम कर रहा है।