नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) इंटरग्लोब एविएशन सह-संस्थापक राहुल भाटिया की प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इसके अलावा वह गैर-कार्यकारी निदेशक ग्रेग अल्बर्ट सारेतस्काई से सलाहकार सेवाएं लेने के लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इससे पहले देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने चार फरवरी को भाटिया को तत्काल प्रभाव से प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों के लिए रिमोट ई-वोटिंग प्रक्रिया 17 फरवरी से 18 मार्च तक खुली रहेगी। डाक मत के नतीजों की घोषणा 20 मार्च को की जाएगी। डाक मत के लिए निकाले गए नोटिस में कहा गया है कि प्रबंध निदेशक पद पर कार्यकाल के दौरान भाटिया कंपनी से कोई पारिश्रामिक नहीं लेंगे। उन्हें लाभ, सुविधाएं और भत्ते समय-समय पर कंपनी के नियमों के तहत मिलेंगे।