भारत की GDP को लेकर आई खुशखबरी, ये देखकर जल-भुन जाएगा चीन – china must not happy with this news, icra said india’ gdp growth likely at 8.5 percent in first quarter,

नई दिल्ली: रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने भारत की आर्थिक विकास दर (GDP) को लेकर अच्छी खबर दी है। इक्रा ने अनुमान के मुताबिक भारत की इकॉनमी ग्रोथ अच्छी रहने वाली है। रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी ग्रोथ बढ़कर 8.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। यहां खास बात है कि रेटिंग एजेंसी ने देश के केंद्रीय बैंक (RBI) के अनुमान से अधिक ग्रोथ रहने की उम्मीद की है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अप्रैल-जून, 2023 की तिमाही में देश की जीडीपी 8.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है , जबकि रेटिंग एजेंसी इक्रा ने 8.5 फीसदी का अनुमान दिया है। जहां एक ओर चीन की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई हुई है तो वहीं दूसरी ओर भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबरें आ रही है।ICRA का अनुमानभारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में बढ़कर 8.5 प्रतिशत रह सकती है। इक्रा रेटिंग्स ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। इससे पिछली यानी जनवरी-मार्च की तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही थी। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अनुकूल आधार प्रभाव और सेवा क्षेत्र में सुधार के चलते वृद्धि तेज रहने का अनुमान है।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अप्रैल-जून, 2023 की तिमाही में वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इस तरह इक्रा का अनुमान केंद्रीय बैंक के अनुमान से अधिक है। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में विपरीत परिस्थितियां देखने को मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि अनियमित बारिश, एक साल पहले की जिंस कीमतों के मुकाबले अंतर कम होने और सरकारी पूंजीगत व्यय की गति में कमी की आशंका बनी हुई है।उन्होंने कहा, ”संसदीय चुनावों के करीब पहुंचने के साथ जीडीपी की वृद्धि दर सीमित रहेगी। इक्रा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने वृद्धि अऩुमान को छह प्रतिशत पर बरकरार रखा है। यह आरबीआई के 6.5 प्रतिशत के अनुमान से कम है। नायर ने कहा कि पहली तिमाही में बेमौसम भारी बारिश, मौद्रिक सख्ती का असर कम होने और कमजोर बाहरी मांग के कारण जीडीपी वृद्धि पर दबाव पड़ा है।