​भारत से क्यों खिसिया रहा चीन? ऐसा क्या हम छीन रहे कि डूब जाएगी उसकी लुटिया​

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से सेमीकंडक्टर (Semiconductor), चिप (Chip) की चर्चा जोर-सोर से हो रही है। टीवी चैनलों पर, अखबारों में, सोशल मीडिया पर आपने भी इस सेमीकंडक्टर के बारे में पढ़ा, देखा होगा। भारत के चिप मिशन (Chip Mission) को लेकर दुनियाभर के देशों में उत्सुकता है। अमेरिका,जापान, ताइवान की कंपनियां भारत का रूख कर रही है। किसी भी देश के लिए छोटी सी चिप कितना मायने रखती है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दुनियाभर की सरकारें इसे बनाने की क्षमता हासिल करने के लिए अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं। भारत के इस चिप मिशन से चीन (China) में खलबली मची है। भारत के सेमीकंडक्टर मिशन (Semiconductor Mission) ने चीन की बेचैनी बढ़ा दी है। चीन भारत के इस मिशन में मुश्किलें खड़ा कर रहा है।