नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई द्वारा स्थापित उपभोक्ता प्रौद्योगिकी उद्यम – नथिंग इंडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक मनु शर्मा ने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है और कंपनी यहां नए उत्पाद तथा सेवाओं की पेशकश करने को तत्पर है। भारतीय उद्यमी कुणाल शाह द्वारा समर्थित लंदन स्थित कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी की है। नथिंग का पहला उत्पाद ‘इयर 1’ इस महीने के अंत में वैश्विक स्तर पर आने वाला है। शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘भारत हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और इस क्षेत्र की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में से एक के साथ साझेदारी करके, हम यहां के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी योजना ऑडियो से आगे विस्तार करने की है। हमारा व्यवसाय मॉडल उत्पादों और सेवाओं का एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर केंद्रित है, जिससे सभी जुड़े हों, जो इस्तेमाल में आसान हो और जो बेहतरीन डिजाइन की पेशकश करता है।’’ शर्मा ने कहा कि कंपनी इस समय भारत सहित दुनिया भर में उपयोगकर्ताओं के लिए नथिंग ईयर (1) लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।