नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी वीएमवेयर के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी मध्यम से दीर्घकाल में भारत को लेकर उत्साहित बनी हुई है क्योंकि भारत एक महत्वपूर्ण बाजार और नयी प्रतिभा का गढ़ है। कंपनी ने साथ ही कहा कि वह 2018 में घोषित की गयी भारतीय बाजार में दो अरब डॉलर की अपनी निवेश योजना को लेकर प्रतिबद्ध है और देश में अपने कार्यबल को मजबूत करने में लगी हुई है। वीएमवेयर इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप नायर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में ना केवल ग्राहकों को अपने समाधान बेचती है बल्कि यह उसके उत्पादों के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल भी है। उन्होंने कहा, “हम बहुत सारे क्षेत्रों में यह क्षमता पहुंचाते हैं और दुनिया भर में ग्राहकों की सेवा करते हैं। इसलिए भारत पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। हमारे पास अपने सबसे चुनौतीपूर्ण ग्राहकों के करीब इस तरह की इंजीनियरिंग प्रतिभा का भंडार होना, हमारे लिए यह काफी मददगार रहा है।” नायर ने कहा कि यह तथ्य कि भारत अलग-अलग कंपनियों में उत्पाद विकास के लिए एक गढ़ है, इससे इस सम्मिलन में मदद मिलती है और भारत पूरी कंपनी के लिए नवोन्मेष को बढ़ावा देने की एक स्थिति में भी है।