नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस ब्रांड्स लि. (आरबीएल) मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लि. में 40 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह एमएम स्टाइल्स के लिए पहला बाहरी निवेश है, जिसपर अब तक डिजाइनर का निजी स्वामित्व था। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य भारत और दुनिया भर में 16 साल पुरानी कंपनी (एमएम स्टाइल्स) की वृद्धि की योजना को बढ़ावा देना है। बयान के मुताबिक, “आरबीएल ने संस्थापक मनीष मल्होत्रा के नाम वाले ब्रांड में 40 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी के लिए निवेश की खातिर एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।” रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने निवेश को लेकर कहा कि कंपनी मनीष मल्होत्रा के साथ इस यात्रा में भागीदार होने के लिए उत्साहित हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है।