नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने मंगलवार को मुंबई की महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (महाडा) कॉलोनियों के फ्लैट मालिकों पर बकाया सेवा शुल्कों पर 400 करोड़ रुपए के ब्याज माफ करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सेवा शुल्कों की वसूली के लिए अप्रैल, 2021 से प्राधिकरण का मुंबई मंडल ब्याज माफी की इस योजना को लागू कर रहा है और योजना के तहत सरकार ने 1998 से 2021 के बीच का पूरा ब्याज माफ कर दिया है। मंत्री अपने आधिकारिक निवास पर सेवा शुल्क भुगतान के लिए नयी ई-बिलिंग प्रणाली की शुरुआत करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस मौके पर महाडा के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार हमेशा से आम आदमी के प्रति संवेदनशील रही है। इसलिए सेवा शुल्क पर (400 करोड़ रुपए का) ब्याज (जिसका भुगतान नहीं किया गया है) पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। इसके साथ 23 वर्षों से लंबित इस समस्या का हल हो गया।”