मारुति सुजुकी गाड़ियों में आई खराबी, स्टीयरिंग रॉड में गड़बड़ी के बाद कंपनी ने वापस बुलाई 87000 कारें – defect in maruti suzuki car, company recalls 87599 vehicles

नई दिल्ली: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की गाड़ियों में गड़बड़ी की शिकायत आई है। कार निर्माता कंपनी ने इस खामी को दूर करने के लिए अपनी 87,599 यूनिट्स को वापस रिकॉल किया है। मारुति सुजुकी ने इस बारे में शेयर बाजारों को सूचना देते हुए कहा है कि पांच जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच बनी मारुति S Presso और Eeco गाड़ियों में खामी की शिकायत मिली है। इनके स्टीयरिंग रॉड में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थीं। इन शिकायतों के बाद कार निर्माता कंपनी ने इन यूनिट्स को वापस बुलाना शुरू कर दिया है।गाड़ियों को लेकर लगातार आ रही शिकायक के बाद ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक बार फिर से रिकॉल का फैसला लिया। मारुति की 87599 यूनिट्स गाड़ियों को वापस बुलाया जा रहा है। ऑटो मोबाइल कंपनी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि इन गाड़ियों में इस्तेमाल किए गए स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में गड़बड़ी है। जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा। जिन गाड़ियों में शिकायत मिल रही है, उन्हें फौरन ठीक किया जा रहा है।कंपनी ने एहतियात के तौर पर दोनों कारों को वापस बुलाया शुरू कर दिया है। कंपनी मारुति एस-प्रेसो और ईको में आई इस खराबी को बिना किसी शुल्क के बदलेगी। अगर आपके पास भी मारुति की ये गाड़ियां है तो आपको अथॉराइज्ड वर्कशॉप कस्टमर्स केयर से संपर्क कर उन्हें अपनी समस्या बतानी है। कंपनी इन कारों की जांच और रिप्लेसमेंट बिल्कुल फ्री करेगी। ये कोई पहला मामला नही है। इस साल मारुति सुजुकी ने 3 बार अपनी गाड़ियां रीकॉल की हैं। जनवरी में कंपनी ने 17362 गाड़ियों को रिकॉल किया तो वहीं अप्रैल में 7213 गाड़ियां रीकॉल की थी। अब तीसरी बारकंपनी ने 87000 से अधिक गाड़ियों को वापस बुलाया है।