कोच्चि, 21 जून (भाषा) सोना गिरवी रखकर कर्ज देने वाली मुत्थूट फिनकॉर्प ने हैदराबाद की वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप पेमैट्रिक्स में मौजूदा निवेशकों से 54 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने डिजिटल भुगतान पर जोर देने के साथ यह हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, कंपनी ने गोपनीयता का हवाला देते हुए सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया। मुत्थूट पप्पाचन समूह के चेयरमैन थॉमस जॉन मुत्थूट ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे पास अब पेमैट्रिक्स में बहुलांश हिस्सेदारी है… हमने मौजूदा निवेशकों से 54 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।’’ हालांकि उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘पेमैट्रिक्स में यह निवेश हमें अपने उत्पाद की पेशकश का विस्तार करने और नए बाजारों तथा नए ग्राहकों तक पहुंच को बढ़ाने में मददगार होगा। इससे हमें मौजूदा ऋण कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’