यहां कहां है महंगाई, जुलाई में ऑटोमोबाइल सेल में 10 फीसदी की उछाल – automobile retails up 10% in july : fada

नयी दिल्ली: यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के चलते जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने सोमवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 17,70,181 इकाई हो गई, जो जुलाई 2022 में 16,09,217 इकाई थी। जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,84,064 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,73,055 इकाई थी।फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि इस महीने ऑर्डर में वृद्धि हुई। हालांकि उत्तर भारत में मानसून के गंभीर असर और बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण बिक्री पर असर पड़ा।समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 12,28,139 इकाई हो गई, जो जुलाई 2022 में 11,35,566 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 73,065 इकाई रही। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 74 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई। ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी।