नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में बड़ा बदलाव किया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने कई अहम घोषणाएं की हैं। रिलायंस इंडट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बताया कि ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में शामिल किया गया है। निदेशक मंडल ने आरआईएल के शेयरधारकों से मिली मंजूरी के बाद कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में ईशा, आकाश ओर अनंत अंबानी की नियुक्ति पर विचार किया है। शेयरधारकों ने इस बात पर अपनी सहमति दी है। इधर नीता अंबानी ईशा, आकाश और अनंत अंबानी के रिलायंस इंडट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में शामिल होने के साथ बोर्ड से इस्तीफा दे देंगी। हालांकि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी।Reliance AGM 2023: इस दिन लॉन्च होगा जियो एयर फाइबर, मुकेश अंबानी ने कर दिया तारीख का ऐलान, पूरी डिटेलकितनी मिलेगी सैलरीरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में शामिल होने के साथ ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को बंपर सैलरी के साथ कई अधिकारी मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्युटिव डायरेक्टर रहीं नीता अंबानी को साल 2021-22 में सिटिंग फीस के रूप में करीब 6 लाख रुपये और 2022-23 के लिए 2 करोड़ रुपये कमीशन (पिछले वित्तीय वर्ष से अपरिवर्तित) मिला है। नीता अंबानी को साल 2020-21 में 1.65 करोड़ रुपये कमीशन मिला था।बता दें कि नीता अंबानी के अलावा अन्य गैर-कार्यकारी निदेशकों में दीपक सी जैन, रघुनाथ ए माशेलकर, आदिल ज़ैनुलभाई, रमिंदर सिंह गुजराल, शुमीत बनर्जी, पूर्व एसबीआई चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य, पूर्व सीवीसी केवी चौधरी और सऊदी सॉवरेन वेल्थ फंड के नामित यासिर ओथमान एच अल रुमाय्यान शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी स्वतंत्र निदेशकों को 2 करोड़ रुपये कमीशन और सिटिंग फीस मिली है। जनवरी 2023 में रिलायंस बोर्ड में नियुक्त किए गए के वी कामथ को 3 लाख रुपये की सिटिंग फीस और 39 लाख रुपये का कमीशन दिया गया था।Multibagger stocks : 3 साल में 2756% रिटर्न, इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, आज फिर आई उछालमुकेश अंबानी से ज्यादा है इनकी सैलरीमुकेश अंबानी के भांजे हितल मेसवानी और निखिल मेसवानी रिलायंस इंडस्ट्रीज का अहम हिस्सा हैं। हितल मेसवानी 1990 में आरआईएल (RIL) में शामिल हुए और 1995 से रिलायंस के बोर्ड में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021-22 में हितल का सालाना वेतन 24 करोड़ रुपये था। वहीं उनके भाई निखिल मेसवानी का सैलरी पैकेज भी इतना ही है। दोनों भाई रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अधिकारी हैं।कितना है मुकेश अंबानी का वेतनबता दें कि मुकेश अंबानी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कोई सैलरी नहीं ली है। मुकेश अंबानी ने पिछले तीन वर्षों से वेतन नहीं लिया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2008-09 (अप्रैल 2008 से मार्च 2009) से वित्तीय वर्ष 2020 तक उनकी सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपये थी। कोरोना महामारी के बाद से मुकेश अंबानी ने सैलरी छोड़ने का फैसला किया था।