मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) रुपये में पिछले नौ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशों में डॉलर के मजबूत होने के बाद कारोबारी धारणा प्रभावित होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 74.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.69 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.68 और नीचे में 74.86 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह महज एक पैसे की गिरावट के साथ 74.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह 30 पैसे सुधरकर 74.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि वर्षांत की छुट्टियों के पहले कारोबार अब एक सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर केवल राजकोषीय आंकड़ों पर निगाह होगी और अधिक घाटे की स्थिति यह रुपये के लाभ को सीमित कर सकता है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 90.99 अंक की गिरावट के साथ 57,806.49 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 96.37 हो गया। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.03 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 207.31 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।