नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) फोर्टिस हॉस्पिटल्स के तीन वरिष्ठ अधिकारियों और रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड ने बाजार नियामक सेबी को एक मामले के निपटारे के लिए 4.34 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।यह भुगतान फोर्टिस हेल्थकेयर के कोष को इसके प्रवर्तकों और संबंधित कंपनियों द्वारा इधर-उधर करने के मामले में किया गया है। मामले का निपटारा करने वालों में फोर्टिस हॉस्पिटल्स के स्वतंत्र निदेशक आदित्य विज, संदीप पुरी और बलिंदर सिंह ढिल्लों हैं। पुरी फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (एफएचएल) के मुख्य वित्त अधिकारी भी थे और ढिल्लों इसके गैर-स्वतंत्र निदेशक थे। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मामले की जांच तब शुरू की थी जब फरवरी 2018 में प्रकाशित एक लेख में कहा गया था कि कंपनी के प्रवर्तकों ने एफएचएल से कम से कम 500 करोड़ रुपये निकाले और इसके वैधानिक लेखाकार ने तब तक कंपनी के दूसरी तिमाही के परिणामों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया जब तक कोष का लेखा-जोखा नहीं मिलता।