अगरतला, 20 जून (भाषा) त्रिपुरा सरकार रेशम कीट उत्पादकों को समर्थन के लिए शहतूत की पौधशालाएं खोल रही है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि महामारी के दौरान अपनी आजीविका गंवाने वाले किसानों के समर्थन के लिए ये नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं। सिपहिजाला के जिला रेशम कीट पालन विकास विभाग के अधिकारी तपन चंद्रा ने कहा कि इन नर्सरियों को लगाने के लिए किसानों को मजदूरी पर रखा गया है। शहतूत के छोटे पौधों का वितरण उनके बीच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग राज्यभर में इस तरह की पौधशाएं स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि सिपहिजाला में चार संकुलों – विश्रामगंज, ताकडजाला, कथालिया और नलचार में पौधशालाएं खोली जा रही हैं।