नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने लेप्रसी मिशन हॉस्पिटल को 4.99 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता दी है।कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि आरईसी लिमिटेड ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) शाखा आरईसी फाउंडेशन के माध्यम से अस्पताल को 4.99 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी है।इसमें बताया गया कि परियोजना के तहत कुष्ठ और गैर-कुष्ठ रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने की खातिर “लेप्रसी मिशन हॉस्पिटल, फैजाबाद (अयोध्या) में ऑपरेशन थियेटर परिसर के निर्माण” के लिए 42 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।