नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) फ्रांस की प्रमुख सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लॉरियल ने सोमवार को अपने भारतीय प्रबंधन टीम के चार शीर्ष अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका (सापमेना) जोन में क्षेत्रीय नेतृत्व भूमिकाएं सौंपने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके भारतीय परिचालन के निदेशक आलोक ओके को सापमेना क्षेत्र का परिचालन उप निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें यह अतिरिक्त भार सौंपा गया है। इसी तरह लॉरियल इंडिया की निदेशक (उपभोक्ता एवं बाजार की जानकारी तथा मीडिया) कविता अंगरे को सापमेना का उपभोक्ता एवं बाजार की जानकारी विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह क्षेत्र में विलय और अधिग्रहण के अवसरों के लिए भी जिम्मेदार होंगी। योगेश सुराडकर अब भारत एवं सापमेना के अनुसंधान एवं नवोन्मेष विभाग का नेतृत्व करेंगे। जबकि राजेश गोपाल को पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका के लिए मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया गया है। वह भारत के लिए सीआईओ की जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। लॉरियल इंडिया के प्रबंध निदेशक अमित जैन ने पदोन्नति को लेकर टिप्प्णी करते हुए कहा, “इससे लॉरियल के लिए एक वैश्विक प्रतिभा के गढ़ के रूप में भारत की खास स्थिति का पता चलता है।”