नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जी20 की एक उच्चस्तरीय स्वतंत्र समिति की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बैठक में कोविड- 19 महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिये किये गये उपायों का उल्लेख करने के साथ साथ महामारी का सामना करने को लेकर भारत की तैयारियों और प्रतिक्रिया के बारे में बताया। वित्त मंत्रालय ने इस बैठक के बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुये कहा कि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में सीतारमण के अलावा सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री थर्मन षणमुगरतनम, अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री लारेंस एच समर्स और विष्व व्यसापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) महानिदेशक नगोजी आकोंजो लवीला उपस्थित थे। इस बैठक में समिति के काजकाम के बारे में विचार विमर्श हुआ। समिति के इस कार्य को इस महीने के अंत तक होने वाली वित्त् मंत्रियों और केनद्र बैंकों के गवर्नर (एफएमसीबीजी) की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री श्रीमती एन सीतारमण ने कोविड 19 के खिलाफ भारत की तैयारियों और प्रतिक्रिया को साझा किया और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने और साथ ही महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के उपायों का भी उल्लेख किया।’’