नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि विनिर्माण, इंजीनियरिंग और डिजिटलीकरण में तेजी से बढ़ते अवसर अगले पांच साल में भारत की 1,000 डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन नासकॉम के ‘डिजाइन और इंजीनियरिंग’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने कहा कि 50 सबसे नवोन्मेषी वैश्विक कंपनियों में से 70 प्रतिशत से अधिक का भारत में अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) केंद्र है। मंत्री ने कहा, ‘‘अभी सबसे अच्छा आना बाकी है। विनिर्माण, इंजीनियरिंग तथा डिजिटलीकरण में अप्रयुक्त अवसर अगले 5 साल में 1,000 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था की हमारी संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।’’ चंद्रशेखर ने कहा कि इंजीनियरिंग, अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) क्षेत्र 31 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का राजस्व उत्पन्न करता है और 1,000 से अधिक वैश्विक कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद अनुसंधान एवं विकास के लिए भारत में केंद्र स्थापित किए हैं।’’