बीजिंग, 29 जून (एपी) विश्व बैंक ने इस साल चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 8.1 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है और मंगलवार को कहा कि हालात पूरी तरह ठीक होने के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में प्रगति की जरूरत है। . रिपोर्ट में चीन को लेकर सकारात्मक संकेतों की बात कही गई है, जो महामारी से उबरने वाली पहली प्रमुख अर्थव्यवस्था है। पड़ोसी देश में फैक्टरी और उपभोक्ता गतिविधियां कोविड से पहले के स्तर से ऊपर आ गई हैं, हालांकि वायरस के नए रूपों का मुकाबला करने के लिए कुछ क्षेत्रों में यात्रा प्रतिबंध फिर से लागू किए गए हैं। विश्व बैंक ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर अगले साल घटकर 5.4 प्रतिशत रह सकती है।