नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह धन जुटाने के लिए संभावित निवेशकों से बातचीत कर रही है। कंपनी ने कहा है कि उद्योग के समक्ष दरों को लेकर जो मुद्दा आ रहा है उसका सबसे बेहतर और सर्वश्रेष्ठ समाधान न्यूनतम मूल्य निर्धारित करना होगा। वीआईएल ने इस बात की पुष्टि की कि उसने स्पेक्ट्रम की किस्तों के भुगतान पर रोक को बढ़ाने के लिए सरकार से संपर्क किया है। कंपनी ने कहा कि क्षेत्र का सबसे बड़ा दर्द शुल्क दरों के मुद्दे की वजह से है। कंपनी ने कहा कि क्षेत्र के पुनरुद्धार के लिए शुल्कों या दरों में वृद्धि बेहद जरूरी है। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद वीआईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रविंदर टक्कर ने विश्लेषक कॉल में कहा कि फिलहाल हम धन जुटाने के लिए सक्रिय रूप से संभावित निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं। टक्कर ने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई। लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी पूरी तरह निवेशकों से बातचीत कर रही है। यदि कंपनी धन जुटाने में विफल रहती है, तो क्या कंपनी ने कोई वैकल्पिक प्लान-बी भी बनाया है, टक्कर ने इस सवाल पर कहा, मुझे नहीं लगता कि प्लान-बी बनाने की कोई वजह है। हमें उम्मीद है कि आगामी सप्ताहों में वित्तपोषण मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग की सबसे बड़ी समस्या मूल्य निर्धारण को लेकर है। ऐसे में विभिन्न शुल्क दरों के लिये न्यूनतम कीमत इसका सबसे बेहतर और सर्वश्रेष्ठ समाधान हो सकता है। टक्कर ने कहा, मूल्य जहां होना चाहिये उसके मुकाबले काफी नीचे है। वहीं दूसरी तरफ खपत और कुल मिलाकर लोगों में जितनी खपत हो रही है वह कई साल पहले जितनी थी उसके मुकाबले कहीं अधिक हो रही है।