‘वोडाफोन आइडिया में नजर आती है उम्मीद…, कंपनी के बोर्ड में फिर से शामिल हुए बिड़ला, बताई यह वजह – kumar mangalam birla joins vodafone idea board

Vodafone Idea : कुमार मंगलम बिड़ला वोडाफोन आइडिया के बोर्ड में गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए हैं। यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि उन्हें इस कारोबार में ‘उम्मीद’ नजर आती है। उन्होंने कहा कि सरकार रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दूरसंचार क्षेत्र में तीन कंपनियों के बने रहने बारे में ‘काफी दृढ़’ है।