नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में नरमी रही। आगरा में मिलों द्वारा सरसों की कीमत 100 रुपये बढ़ाये जाने से सरसों तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग लगभग एक प्रतिशत की गिरावट थी, जबकि मलेशिया एक्सचेंज फिलहाल 1.1 प्रतिशत की तेजी है। सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज की गिरावट का असर लगभग सभी तेल तिलहन पर दिखा जिससे कीमतों में गिरावट आई। केन्द्रीय खाद्य सचिव, सुधांशु पांडेय ने कहा कि जब देश अपनी खाद्य तेल की आवश्यकता के लगभग 60 प्रतिशत भाग का आयात करने पर निर्भर है, तो घरेलू कीमतें स्वाभाविक रूप से अंतरराष्ट्रीय कीमतों से प्रभावित होंगी। उन्होंने कहा कि भारत में सरकार के हस्तक्षेप के बाद खाद्य तेल की कीमतें लगातार नीचे आ रही हैं और रबी सत्र की सरसों की बेहतर फसल आने के बाद कीमतों के और घटने की उम्मीद है। पांडे ने कहा कि सरकार ने खाद्य तेलों के मामले में आयात शुल्क घटाकर लगभग शून्य कर दिया है और इसने (खुदरा) कीमतों में बहुत महत्वपूर्ण कमी दिखाई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न अंशधारकों के साथ कई बैठकें करने के बाद खुदरा खाद्य तेल की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है। आगरा में बीपी आयल मिल ने सरसों तिलहन के भाव में 100 रुपये की वृद्धि की। इससे बाकी स्थानों पर भी सरसों मांग रही और इस वजह से सरसों तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। फरवरी आखिरी सप्ताह या मार्च पहले सप्ताह तक सरसों की अगली फसल आने तथा खेती के रकबे में वृद्धि को देखते हुए सरसों का उत्पादन में भारी वृद्धि की उम्मीद है। इस बीच गुजरात में तेल मिल वालों की सरसों की मांग देखी गई जबकि वहां मंडियों में सरसों की आवक ही नहीं हो रही है। सूत्रों ने कहा कि देश में सस्ते आयातित तेल के आगे तेल प्लांट वालों को सोयाबीन का व्यापार पड़ता नहीं बैठता जहां उनका खरीद एवं पेराई लागत अधिक होने के बावजूद बाजार में भाव टूटे हुए हैं। उसने तेल उद्योग के सबसे बुरे दौर से गुजरने की बात को रेखांकित करते हुए चिंता जताई कि जिस देश में अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए लगभग 60 प्रतिशत का आयात करना पड़ता हो वहां कारोबारियों को अपनी लागत से सस्ते में खाद्यतेल बेचने की मजबूरी हो जाये, यह हैरत की बात है। सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि यही हाल बिनौला और सोयाबीन का है। सूत्रों ने कहा कि मलेशिया को सीपीओ उत्पादन में 600 डॉलर की लागत आती है और वह भारी तेल भंडार होने के बावजूद लगभग 1,300 डॉलर में इसकी बिक्री कर रहा है। यह चिंता का विषय है। बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 8,060 – 8,090 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 5,725 – 5,810 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,700 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,860 – 1,985 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,410 -2,535 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,590 – 2,705 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,820 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,460 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,450 सीपीओ एक्स-कांडला- 10,800 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,450 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,150 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,100 (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 6,500 – 6,550, सोयाबीन लूज 6,300 – 6,350 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये।