नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) श्रम मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि श्रमिकों और रोजगार पर दो नए सर्वेक्षणों के लिए श्रम ब्यूरो ने 16 से 18 जून तक मास्टर ट्रेनरों और राज्य/संघ शासित प्रदेशों के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी (डीईएस) निदेशालय द्वारा मनोनीत दूसरे स्तर के निरीक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 से 18 जून तक चला। श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सर्वे…प्रवासी मजदूरों पर अखिल भारतीय सर्वे तथा अखिल भारतीय तिमाही प्रतिष्ठान आधारित रोजगार सर्वे के लिए आयोजित किया गया। बयान में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से मास्टर ट्रेनरों और राज्य/संघ शासित प्रदेशों द्वारा मनोनीत दूसरे स्तर के निरीक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रम ब्यूरो द्वारा आयोजित यह दूसरा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसी तरह का एक कार्यक्रम जांचकर्ताओं के लिए अप्रैल, 2021 में आयोजित किया गया था।