नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) ने संजय लीखा को परिषद का चेयरमैन और राजेंद्र जालान को वाइस-चेयरमैन चुना है। लीखा अल्पाइन ग्रप के संस्थापक एवं चेयरमैन हैं। सीएलई चमड़ा और चमड़ा उत्पाद उद्योग का व्यापार संवर्द्धन संगठन है। यह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करता है। देश के चमड़ा उद्योग में करीब 10 लाख लोग काम करते हैं। वैश्विक चमड़ा निर्यात और आयात में भारत का हिस्सा करीब तीन प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2020-21 में चमड़ा निर्यात 26 प्रतिशत घटकर 2.44 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, अब इस क्षेत्र ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज करनी शुरू कर दी है।