नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मा ने मंगलवार को कहा कि उसने रेवलिमिड (लेनालेडोमाइड कैप्सूल) के जेनेरिक संस्करण के संबंध में अमेरिका में पेटेंट मुकदमा खत्म करने के लिए सेल्जीन कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया है। रेवलिमिड का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है। सन फार्मास्युटिकल ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी ने ब्रिस्टल मायर्स स्क्विब की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेल्जीन कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका में रेवलिमिड (लेनालेडोमाइड कैप्सूल) के एक सामान्य संस्करण के लिए पेटेंट मुकदमे का समाधान किया गया है। कंपनी ने कहा कि समझौते की शर्तों के तहत सन फार्मा को सेल्जीन के पेटेंट के लिए लाइसेंस दिया जाएगा, जिसके तहत अमेरिका में सीमित मात्रा में जेनेरिक लेनालेडोमाइड कैप्सूल का विनिर्माण और बिक्री की जाएगी। हालांकि, इसके लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी ली जानी है।