समय रहते बना लें रिटायरमेंट प्लान, कहीं पछताना न पड़ जाए, जानिए क्यों – retirement planning news and new survey latest news

Retirement Planning News: हाल के दिनों में देश में रिटायरमेंट प्लानिंग का चलन तो बढ़ा है लेकिन एक सर्वे में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इस सर्वे में कहा गया है कि लोगों को समय रहते अपनी बचत प्लान नहीं करने का बेहद अफसोस है। हाइलाइट्सहाल के दिनों में नौकरीपेशा लोगों में रिटायरमेंट प्लान करने का चलन बढ़ा हैहालांकि एक सर्वे में जो जानकारी सामने आई है वो चौंकाने वाली हैसर्वे में पता चला है कि ऐसे कई लोग हैं जिन्हें समय पर प्लानिंग नहीं करने का मलाल हैनई दिल्ली : 50 साल से अधिक उम्र के ज्यादातर लोगों को रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के लिए समय रहते बचत नहीं करने पर अफसोस है। एक सर्वे में ये बात सामने आई है। इसी के मुताबिक हर तीसरे शख्स को चिंता है कि उनकी बचत रिटायरमेंट के बाद मात्र पांच साल में ही खत्म हो जाएगी। हालांकि पहले के मुकाबले रिटायरमेंट की तैयारियों में सुधार देखने को मिला है। एक अच्छी बात ये है कि पहली बार रिटायरमेंट को लेकर भारतीय शहरी महिलाओं की तैयारी पुरुषों की बराबरी पर नजर आई।सर्वे में चौंकाने वाले नतीजेरिटायरमेंट की तैयारियों पर ये सर्वे मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने कराया था। इस डिजिटल स्टडी के लिए भारत के 28 शहरों में 2,093 लोगों को शामिल किया गया। सर्वे तीन साल से किया जा रहा है। ताजा सर्वे में सामने आया कि शहरी भारत का रिटायरमेंट इंडेक्स (0 से 100 के पैमाने पर) बढ़कर 47 पर पहुंच गया है। पिछली दो बार यह इंडेक्स 44 रहा था।ये है चिंता की बातचिंताजनक बात यह है कि पांच में से दो लोगों ने अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश की शुरुआत ही नहीं की है। बड़ी संख्या में लोगों का मानना है कि उनके पास पर्याप्त पारिवारिक संपत्ति है।संयुक्त परिवारों के टूटने के बावजूद उनके बच्चे उनका ध्यान रखेंगे। यह सोच लोगों को रिटायरमेंट की प्लानिंग से रोकती है।सही समय पर बचत करें50 साल या इससे ज्यादा उम्र के 10 में से 9 प्रतिभागियों ने इस बात पर अफसोस जताया कि उन्होंने रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिए सही समय पर बचत करने की शुरुआत नहीं की। बड़ी संख्या में (38 प्रतिशत) लोगों का मानना है कि लोगों को 35 साल की उम्र से पहले ही रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए।महिलाओं ने कर रखी है गजब की प्लानिंगरिटायरमेंट के बाद की तैयारियों को लेकर शहरी महिलाएं अब पुरुषों के बराबर ही हैं। 52 फीसदी महिलाएं रिटायरमेंट प्लानिंग को सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय प्राथमिकता मानती हैं, जबकि 48 प्रतिशत पुरुष ऐसा मानते हैं। इसी तरह 66 प्रतिशत महिलाओं को उम्मीद है कि रिटायरमेंट के बाद का उनका जीवन पूरी तरह सुरक्षित है, जबकि 60 प्रतिशत पुरुष ऐसा मानते हैं।महज 16% ही कर रहे हैं निवेश64 प्रतिशत शहरी भारतीय राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के बारे में जानते हैं, लेकिन मात्र 16 प्रतिशत ने ही इसमें निवेश किया है। रिटायरमेंट की जरूरतों के लिए निवेश प्राथमिकता के मामले में लाइफ इंश्योरेंस के प्रोडक्ट सबसे आगे हैं। 95 प्रतिशत लोग इनके बारे में जागरूक हैं और 75 प्रतिशत ने इन्हें अपनाया हुआ है।अर्थव्यवस्था की मजबूत तस्वीर भी आई सामनेसर्वे में पहली बार मिलेनियल्स शामिल हुए। दूसरे आयु वर्ग के लोगों की तुलना में रिटायरमेंट के लिए ज्यादा तैयार और जागरूक दिखे। मैक्स लाइफ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रशांत त्रिपाठी ने कहा, भारत में रिटायरमेंट की तैयारियों में सुधार देखने को मिला है, जो देश की मजबूत होती आर्थिक स्थिति को भी दर्शाता है।रमेश तिवारी के बारे मेंNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें