नयी दिल्ली 24 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की है। बैंकों द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार इसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक शामिल है। सरकार ने इन बैंकों के निदेशक मंडल में तीन वर्ष के लिए गैर-सरकारी निदेशक (एनओडी) को भी नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम 1970 और 1980 के तहत की गई हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बताया कि वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग ने 21 दिसंबर, 2021 को शशांक श्रीवास्तव और सरदार बलजीत सिंह को एनओडी नियुक्त किया है। अजय सिंघल को तीन साल की अवधि के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल में गैर-सरकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। वही नलिनी पद्मनाभन को केनरा बैंक के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया। इसके अलावा पंकज जोशी और संजीव कुमार सिंघल को पीएनबी तथा सूरज श्रीवास्तव को यूनियन बैंक के निदेशक मंडल में नियुक्त गया है।