नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने विशेष प्रकार के इस्पात (मूल्य वर्धित इस्पात) के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत निवेश करने के इच्छुक निवेशकों से आवेदन आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। इस्पात मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2022 है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में विशिष्ट इस्पात के उत्पादन को गति देने के लिये 6,332 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी है। इससे करीब 40,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश और 5.25 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने का अनुमान है। सरकार ने 22 अक्टूबर को योजना अधिसूचित की। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस्पात मंत्रालय मूल्य वर्धित इस्पात के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। आवेदन 29 दिसंबर, 2021 से दिये जा सकते हैं। अंतिम तिथि 29 मार्च, 2022 है।’’ इस प्रकार के इस्पात का उपयोग वाहन, इलेक्ट्रिकल, रक्षा और पाइप जैसे क्षेत्रों में किया जाता है। फिलहाल इसका देश में आयात होता है।