सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कंबिनेशन ड्रग्स पर पाबंदी लगा दी है। इनमें निमेसुलाइड (Nimesulide) और पैरासिटामोल (Paracetamol) डिसपर्सिबल टैबलेट्स, क्लोफेनिरेमाइन मेलिएट (Chlopheniramine Maleate) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) शामिल है। सरकार का कहना है कि इन दवाओं का इस्तेमाल इंसान के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।