सरकार ने 14 तरह की दवाओं पर लगाई रोक, इंसानों के लिए बताया खतरनाक, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में – govt bans 14 fixed dose combination drugs, cites they may involve risk to people

सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कंबिनेशन ड्रग्स पर पाबंदी लगा दी है। इनमें निमेसुलाइड (Nimesulide) और पैरासिटामोल (Paracetamol) डिसपर्सिबल टैबलेट्स, क्लोफेनिरेमाइन मेलिएट (Chlopheniramine Maleate) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) शामिल है। सरकार का कहना है कि इन दवाओं का इस्तेमाल इंसान के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।