हाइलाइट्स:एलजी (LG) को इस बार फेस्टिव सीजन की बिक्री 20 फीसदी तक ज्यादा रहने की उम्मीद।कंपनियों को टीकाकरण (Vaccination) अभियान से कंज्यूमर सेंटिमेंट बेहतर रहने का अनुमान।रियलमी (Realme) ने 100 फीसदी क्षमता के साथ फोन का उत्पादन शुरू कर दिया है।नई दिल्लीक्या आप सस्ते में फोन (phone) और कंज्यूमर इलेक्टॉनिक्स प्रोडक्ट्स (consumer electronics products) खरीदना चाहते हैं? अगर हां तो आपके लिए सुनहरा मौका है। अगले महीने यानी जुलाई कंपनियां फेस्टिव प्रोडक्शन (festive production) शुरू करने जा रही हैं। स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने इस बार फेस्टिव सीजन सेल एक महीने पहले शुरू करने की योजना बनाई है।कंपनियों को उम्मीद है कि इस बार फेस्टिव सीजन सेल (festive season sale) में बिक्री पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहेगी। पिछले साल इन कंपनियों ने रिकॉर्ड बिक्री की थी। इसकी वजह यह है कि देश में टीकाकरण (vaccination) अभियान के रफ्तार पकड़ने से कंज्यूमर सेंटिमेंट (consumer sentiment) बेहतर हुआ है। इस बार कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद पिछले साल की तरह कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी भी नहीं की है। इस वजह से इस साल बाजार में रौनक रहने की उम्मीद है।आज है रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम, जानिए कौन-कौन से बड़े ऐलान हो सकते हैंएलजी (LG), सैमसंग (Samsung), गोदरेज (Godrej), हायर (Haier), विवो (Vivo), रियलमी (Realme), एपल (Apple), पैनासॉनिक (Panasonic) और शियोमी (Xiaomi) सहित कई कंपनियां अगले महीने से पूरी क्षमता के साथ उत्पादन करने जा रही हैं। उनका जोर प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर है। इन उत्पादों की अच्छी मांग दिख रही है। इसकी वजह यह है कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है। कंपनियों को उम्मीद है कि आगे भी स्थिति सामान्य बनी रहेगी। कई कंपनियों ने कंपोनेंट के काफी ऑर्डर दिए हैं, क्योंकि वे नहीं चाहती कि पिछले साल की तरह उन्हें प्रोडक्ट्स की कमी का सामना करना पड़े।एलजी को इस बार फेस्टिव सीजन में बिक्री में 15 से 20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। एलजी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट प्लानिंग) दीपक बंसल ने यह जानकारी दी। एलजी होम अप्लायंस बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। उन्होंने कहा, “हम अनुमानित बिक्री के आधार पर उत्पादन करना चाहते हैं। हम अगले महीने से फेस्टिव प्रोडक्शन शुरू कर देंगे।” इंफोसिस के पूर्व सीईओ को सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए क्या करेंगे?गोदरेज (Godrej) अप्लायंसेज बिजनेस के हेड कमल नंदी ने कहा कि इंडस्ट्री को इस बार मांग मजबूत रहने की उम्मीद है। लोगों को टीका लग चुका है। इस बार पिछले साल की तरह लोगों की रोजीरोटी के मामले में बहुत ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ है। गोदरेज अगले महीने से पूरी रफ्तार के साथ प्रीमियम रेंज (premium range) का उत्पादन शुरू कर देगी। उसके बाद वह मिड-सेगमेंट प्रोडक्ट्स पर फोकस करेगी। स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) पहले से ही मांग पूरी करने के लिए 100 फीसदी क्षमता के साथ उत्पादन कर रही है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन से पहले उत्पादन और 50 फीसदी बढ़ाने की योजना बनाई है। भारत और यूरोपीय कारोबार के लिए कंपनी के सीईओ माधव शेठ ने यह जानकारी दी।आशीष सोमैया की सलाह मानें, शेयरों से बंपर रिटर्न कमाएं