नयी दिल्ली पांच अगस्त (भाषा) दवा निर्माता कंपनी सिप्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 25.41 प्रतिशत बढ़कर 709.92 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 566.04 करोड़ रुपये था। सिप्ला की कुल परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5,504.35 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 4,346.16 करोड़ रुपये थी।