नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) नकद प्रबंधन कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स ने अपने 1,100 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में शेयरों के लिए मूल्य दायरा 205 से 216 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। वही एंकर निवेशकों के लिए बोली 20 दिसंबर को खुलेगी। कंपनी ने इससे पहले अपने आईपीओ के आकार को 2,000 करोड़ रुपये से घटाकर 1,100 करोड़ रुपये कर दिया था। इस आईपीओ के तहत प्रवर्तक सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड अपने सभी शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे। सायन इन्वेस्टमेंट ने वर्ष 2015 में सीएमएस का अधिग्रहण किया था और वर्तमान में कंपनी में उसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। निर्गम का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदार के लिए आरक्षित किया गया है तथा 35 फीसदी खुदरा निवेशकों और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है। वहीं निवेशक कम से कम 69 इक्विटी शेयरों और उसके गुणा में बोली लगा सकते हैं।