नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) सीए रोवर होल्डिंग्स ने शुक्रवार को एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के करीब 4,811 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ये शेयर बीएसई और एनएसई में खुले बाजार सौदों के जरिये बेचे गये। बीएसई के थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार सीए रोवर होल्डिंग्स ने 1.05 करोड़ शेयर बेचे। इस सौदे का कुल मूल्य 1,061.15 करोड़ रुपये था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़े के अनुसार कंपनी ने 3,749.81 करोड़ रुपये मूल्य के 3.74 करोड़ शेयर बेचे। सीए रोवेर होल्डिंग्स, एसबीआई की शेयरधारक है और मार्च 2021 तिमाही की स्थिति के अनुसार कंपनी में उसकी 11.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस बीच, अलग सौदे में मोर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के 54.09 लाख शेयर 1,002 रुपये प्रति शेयर के औसत कीमत पर खरीदे। यह सौदा 542.03 करोड़ रुपये का रहा।एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज बीएसई में 4.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,005.7 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। वहीं एनएसई में इसका शेयर 4.16 प्रतिशत घटकर 1,008 रुपये पर बंद हुआ।