नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अपने पाकिस्तानी डीलरों एवं कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है। सुजुकी मोटर ने मंगलवार को एक बयान में इस विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना रुख साफ करते हुए कहा, ‘‘इस तरह के असंवेदनशील संचार से भावनाओं को ठेस पहुंचने का हमें गहरा खेद है। हम अपने सभी कारोबारी सहयोगियों को इस संदर्भ में कंपनी की नीति का सख्ती से पालन करने की सलाह देंगे।’’ सुजुकी मोटर भारत की सबसे बड़ा कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की मूल कंपनी है। मारुति सुजुकी इंडिया के ट्विटर हैंडल पर जारी इस बयान में कहा गया कि वह एक भरोसेमंद कंपनी बनना चाहती है और किसी भी राजनीतिक या धार्मिक झुकाव से खुद को नहीं जोड़ती है। पाकिस्तान में सुजुकी के कई डीलरों एवं कारोबारी सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर कश्मीर के साथ जुड़ाव जताने वाले पोस्ट किए हैं।