नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के आरंभिक शेयर बिक्री (आईपीओ) के प्रस्ताव पर अपने निष्कर्ष (निर्णय) को टाल दिया है। सेबी की वेबसाइट पर इस प्रस्ताव से संबंधित सोमवार को डाली गयी अद्यतन सूचना से यह जानकारी मिली। हालांकि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस बारे में और कुछ नहीं कहा है। संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने को लेकर सेबी के पास अप्रैल में जरूरी दस्तावेज जमा किये थे। ताजा सूचना के अनुसार सेबी ने कोई कारण बताये कहा, ‘‘आईपीओ के संदर्भ में टिप्पणी को फिलहाल टाल दिया गया है।’’ बाजार की भाषा में सेबी की टिप्पणी एक तरफ से आईपीओ की मंजूरी होती है। अंतिम निष्कर्ष के बगैर आईपीओ नहीं लाया जा सकता। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लि. आदित्य बिड़ला समूह और सन लाइफ फाइनेंशियन इंक की संयुक्त उद्यम है। प्रस्ताव के तहत 3.88 करोड़ शेयर की बिक्री की जानी है। इसमें आदित्य बिड़ला कैपिटल 28.51 लाख तक की संख्या में अपने शेयर और सन लाइफ एएमसी 3.68 करोड़ अपने पास के शेयर बेचने वाली है। यह कंपनी की चुकता पूंजी का कुल 13.50 प्रतिशत बनेगा। इससे कुल 1500-2000 करोड़ रुपये की पूंजी मिलने का अनुमान है।