नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 317 रुपये की गिरावट के साथ 45,391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 45,708 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत भी 1,128 रुपये लुढ़ककर 62,572 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 63,700 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,749 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.91 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ‘‘उम्मीद से कहीं बेहतर अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के सामने आने के बाद बिकवाली आने से सोने की कीमतों में गिरावट आई।’’