सोनोवाल ने हल्दिया से पांडु के बीच स्टील खेप की पहली जल यात्रा को हरी झंडी दिखायी – sonowal flags off first voyage of steel consignment from haldia to pandu

हल्दिया (पश्चिम बंगाल), 16 फरवरी (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को भारत-बांग्लादेश के बीच तय मार्ग से हल्दिया से पांडु (असम) तक इस्पात की खेप को पहली जल यात्रा को हरी झंडी दिखाई।दोनों देशों के बीच पहली समुद्री यात्रा नदी-समुद्र संयोजन की शक्ति के उपयोग के साथ-साथ कार्गो के आवागमन के विभिन्न मॉडल को प्रदर्शित करती है। बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सोनोवाल ने भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग (आईबीपी मार्ग) के जरिये हल्दिया से पांडु तक टाटा स्टील लिमिटेड के 1,798 टन तैयार इस्पात उत्पादों की खेप के साथ नौकाओं की पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाई।’’ ओशन व्हेल सर्विसेज इस यात्रा के लिए नौकाओं का संचालन करेगी। इसके अलावा सीमा शुल्क विभाग ने इस कार्गो को मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर ले जाने की विशेष अनुमति दी है।