कोलकाता, 10 दिसंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील के प्रमुख सज्जन जिंदल ने शुक्रवार को कहा कि ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में बड़ा योगदान देने वाले स्टील उद्योग को कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए एकदम नया नजरिया अपनाने के साथ सरकारी समर्थन की भी जरूरत है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जिंदल ने उद्योग मंडल बंगाल चैंबर के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्न्त तकनीक का इस्तेमाल कर स्टील विनिर्माता निम्न कार्बन वाले स्टील का उत्पादन कर सकते हैं लेकिन इस पर आने वाली भारी लागत को देखते हुए सरकार को एक सुव्यवस्थित नीति लेकर आना चाहिए। उन्होंने कहा, “स्टील उद्योग दुनिया के औद्योगिक उत्पादन में 0.7 प्रतिशत योगदान देता है लेकिन गैसों के उत्सर्जन में इसका अंशदान सात प्रतिशत है। इसे बदलने की जरूरत है और यह बदलाव जल्द करना होगा।” जेएसडब्ल्यू स्टील के प्रमुख ने कहा, “कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए स्टील कारखानों को तकनीकी रूप से उन्नत करना होगा। यह पहल उद्योग के स्तर पर की जाने के साथ ही नीतिगत स्तर पर भी करनी होगी।” जिंदल ने कहा कि इसके लिए एकदम नए एवं रूपांतरकारी नजरिये की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह हरित स्टील उत्पादन हो पाना अभी एक दशक दूर लग रहा है लेकिन इस संक्रमण काल में स्वच्छ हाइड्रोजन का सहारा लिया जा सकता है। उन्होंने पुराने स्टील उत्पादन संयंत्रों को तिलांजिल देकर नए संयंत्रों की स्थापना पर आने वाली ऊंची पूंजी लागत को इस दिशा में एक बड़ा व्यवधान बताया। इसके लिए उन्होंने सरकार से समुचित नीति लाने का अनुरोध किया।