नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) प्रत्यक्ष बिक्री क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हर्बलाइफ न्यूट्रिशन ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में कोविड-19 राहत उपायों के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर (सात करोड़ रुपये से अधिक) की सहायता देगी। हर्बलाइफ न्यूट्रिशन ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2020 से आईसीयू वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीपीई किट मुहैया कराने के लिए दस से अधिक राज्यों के साथ काम किया है। इस पहल पर टिप्पणी करते हुए हर्बलाइफ न्यूट्रिशन के उपाध्यक्ष और भारत के कंट्री हेड अजय खन्ना ने कहा, ‘‘महामारी एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती और मानवीय संकट है। हम अपने समुदायों और अपने राष्ट्र की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’