हिंडनबर्ग को मुंहतोड़ जवाब देने इस बड़ी कंपनी से अडानी कराएंगे जांच, क्या जीत पाएंगे निवेशकों का भरोसा – after hindenburg attack gautam adani hires grant thornton for independent audits

शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी समूह की कंपनियों को लेकर निगेटिव रिपोर्ट दी, लेकिन अब इन आरोपों को खारिज करने के लिए अडानी ने स्वतंत्र कंपनी से ऑडिट के लिए बड़ी अकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन (Grant Thornton) को हायर किया है। इस बड़ी कंपनी के जरिए ऑडिट करवाकर अडानी निवेशकों का भरोसा जीतना चाहती है।