हेक्सागन न्यूट्रिशन को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी, 600 करोड़ रुपये जुटाएगी – hexagon nutrition gets sebi nod for ipo to raise rs 600 cr

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) हेक्सागन न्यूट्रिशन को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, कंपनी निर्गम के तहत 100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा वह 3,01,13,918 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएगी। हेक्सागन न्यूट्रिशन ने दिसंबर, 2021 में सेबी के पास आईपीओ की मंजूरी के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे। कंपनी को आईपीओ के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ चार मार्च, 2022 को मिला है। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष हासिल करना जरूरी होता है। बाजार सूत्रों का कहना है कि कंपनी आईपीओ से 500 से 600 करोड़ रुपये जुटा सकती है।