होम लोन की EMI में दो साल में 20% का इजाफा, कैसे पूरा होगा मिडिल क्लास के घर का सपना ? – home loan interest rate hike by 20 percent in last 2 years

होम लोन की ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । दो सालों में यानी फ्लोटिंग ब्याज दरें 2021 में 6.7% से बढ़कर 9.15% हुईं है। आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नैशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने 1 अगस्त से मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR को बढ़ा दिया है।