₹5000, साल 1985 और 150… कैसे झुनझुनवाला ने राख को बना दिया था सोना

नई दिल्ली : वे जिस स्टॉक पर हाथ रखते वह सोना बन जाता। भारतीय शेयर बाजार के वे वॉरेन बफे थे। उन्होंने लाखों लोगों को बाजार में निवेश करने का तरीका सिखाया। हम बात कर रहे हैं राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की। आज शेयर बाजार के इस बिग बुल (Big Bull) की पहली बरसी है। 5 जुलाई 1960 को उनका जन्म हुआ था। 14 अगस्त 2022 को आखिरी सांस ली थी। आइए झुनझुनवाला से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।