2000 Notes Update: नोटबदली आज से, बैंक जाने से पहले दूर कर लें सारे कंफ्यूज़न, यहां मिलेगी पूरी जानकारी – rs 2000 note exchange starts today 5 big points to know before rushing to banks

नई दिल्ली: दो हजार के नोट (2000 Notes) बदलने या बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया देश भर के सभी बैंकों में आज से शुरू हो जाएगी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने कहा है कि नोट बदलने के लिए चार महीने का समय दिया गया है। लोग घबराएं नहीं और बैंकों में भीड़ न लगाएं। आराम से नोट बदलें और जमा कराएं। आरबीआई (RBI) ने बैंकों से रोजाना जमा किए जाने वाले और बदले जाने वाले नोटों (2000 Notes) का ब्योरा रखने को कहा है। ऐसे में लोगों में इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि क्या उन्हें नोट बदलवाने के लिए बैंकों में कोई फॉर्म भरना होगा या आईडी दिखानी होगी। एसबीआई (SBI) ऐसे किसी फॉर्म या आईडी की बात से इनकार कर चुका है, लेकिन कई दूसरे बैंकों ने साफतौर पर कुछ नहीं कहा है।सोमवार को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दो हजार के नोट वापस लेने के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं होगा। आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप से बचाने के लिए ‘शेड’ का इंतजाम करें। लाइन में लगे लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। दास ने कहा, हम यह जानने के लिए इंतजार करेंगे कि कितने नोट लौटकर आते हैं। फिर 30 सितंबर का समय करीब आने पर कोई फैसला लेंगे। नोट बदलने के लिए कम मूल्य वाले नोट पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं।2000 Note Exchange: 2000 के नोट बदलने के लिए आईडी की जरूरत नहीं, जानिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने क्या कहाये हैं RBI के नियम- 30 सितंबर तक नोट बैंकों में जमा/बदल सकते हैं- एक बार में दो हजार के 10 नोट बदले जा सकेंगे- एक दिन में कई बार नोट एक्सचेंज करा सकते हैं- खाते में रुपये जमा कराने के लिए कोई लिमिट नहीं- जमा पर मौजूदा नियम, 50 हजार से ज्यादा तो पैन जरूरीक्लीन नोट पॉलिसी क्या है? 2000 रुपये के नोट को वापस लेने से इसका क्या है संबंध, यहां समझिए पूरी बातज्यादातर बैंकों के मैसेज साफ नहींSBI आरबीआई से विचार करके ही नोटिफिकेशन जारी करता है। सभी बैंक उसे फॉलो करते हैं। SBI ने फॉर्म न भरवाने की बात कही है। कई बैंकों ने अपने ग्राहकों संदेश भेजे हैं जिनमें फॉर्म भरवाने या आईडी देने की बात का कोई जिक्र नहीं किया गया है। गाजियाबाद में लीड बैंक मैनेजर ने बैंकों ये कहा है कि सरकारी पहचान पत्र के बगैर किसी के भी नोट न बदले जाएं। गौतमबुद्धनगर के लीड बैंक मैनेजर ने कहा, RBI का नियम नहीं कि बिना रेकॉर्ड रखे नोट बदलें। फॉर्म भरवाया जाएगा। फरीदाबाद में लीड बैंक मैनेजर ने सभी बैंकों को एक तय फॉर्म भरवाने के बाद ही नोट बदलने के निर्देश दिए हैं।