2000 notes,2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने दिया अपडेट, अब तक 3.14 लाख करोड़ रुपये बैंकों में वापस आएं – rbi says 88 percent of rs 2,000 notes returned to banks

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा कि 2,000 रुपये मूल्य के करीब 88 प्रतिशत नोट 31 जुलाई तक बैंकों में वापस आ चुके हैं। 31 जुलाई तक 2,000 रुपये के कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन से वापस आ चुके हैं। RBI ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या वहां पर बदलने की सुविधा दी गई है।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया। हालांकि नोट चलन में जारी है। लोगों के इन नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया। चूंकि आरबीआई ने घोषणा से पहले से ही 2000 के नोटों का सर्कुलेशन काफीवकम कर दिया था, एटीएम से नोट पहले से कम निकल रहे थे। ऐसे में आरबीआई के फैसले बैंकों के बाहर बहुत भीड़ नहीं दिखी।आरबीआई ने करहा कि 31 जुलाई तक 2000 के 88 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं। अब तक कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन से वापस आ चुके हैं। जब आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को बाजार से हटाने का फैसला किया, इस वक्त बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में मौजूद थे।इन नोटों का मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था। अब तक 3.14 लाख करोड़ के मूल्य के नोट वापस आ चुके हैं। अब करीब 13 फीसदी नोट वापस आने बाकी है। आपके पास अगर 2000 रुपये का नोट है तो आप 30 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।