नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए भारत को अपने जल संसाधनों का दोहन करना होगा। उन्होंने रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी के 47वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। हम ऐसा करेंगे, बल्कि हम लक्ष्य से आगे निकल जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनटीपीसी को अब एक राष्ट्रीय कंपनी से विशालकाय अंतरराष्ट्रीय कंपनी बनने की जरूरत है और इसे ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय बनने का सपना देखना चाहिए।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में ऊर्जा की मांग में तेज गति से बढ़ोतरी के साथ तालमेल स्थापित करने के लिए एनटीपीसी को लगातार प्रगति करते रहने और अपनी क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।