नई दिल्ली जुलाई में DA और DR बढ़ने का इंतजार कर रहे केंद्र सरकार के 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स के लिए आज का दिन खास था। इस बारे में शनिवार को एक खास बैठक हुई है जिसका एजेंडा डीए और डीआर के एरियर का भुगतान है। अब तक केंद्र सरकार से DA और DR के बारे में कोई जानकारी भले ही सामने ना आई हो लेकिन वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के हस्ताक्षर वाली एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पत्र को फर्जी बताया जा रहा है। भारत सरकार के प्रेस एवं इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह चिट्ठी पूरी तरीके से फर्जी है और इस बारे में सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।यह भी पढ़ें: ये जो मार्केट है, सब जानती है-दिग्गज निवेशक नीलेश शाह किस तरफ कर रहे हैं ईशाराशनिवार को DA और DR के मुद्दे पर यह बैठक केंद्रीय कर्मचारियों की संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के अधिकारियों के बीच हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के खत्म होने के साथ ही जुलाई में DA और DR बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार के 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स का इंतजार खत्म हो सकता है।यह भी पढ़ें: गौतम अदानी को इन तीन वजहों से मुकेश अंबानी की चिंता करने की है जरूरतMRF के शेयरों ने एक लाख के निवेश को बना दिया है सवा करोड़ रुपये